जंग-ए-आजादी स्मारक देश की आजादी के लिए शहीद होने और हिस्सा लेने वाले लोगों की याद में बनाया गया है। इसका बजट 315 करोड़ रुपये था। जांच में विजिलेंस ब्यूरो ने 2014-2016 में इसके निर्माण के लिए कितने पैसे पास किए गए थे, पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया गया, इससे संबंधित तथ्यों का पता लगाया। जांच के दौरान कई खामियां मिली। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो जालंधर ने आईएएस अधिकारी विनय बुबलानी, बरजिंदर सिंह हमदर्द समेत 26 लोगों पर केस दर्ज कर लिया।
जालंधर के कस्बा करतारपुर में स्थित जंग-ए-आजादी स्मारक में करोड़ों के घोटाले को लेकर विजिलेंस ब्यूरो ने 26 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
हमदर्द को विजिलेंस के एक सप्ताह के भीतर पेश होने के आदेश दिए हैं। विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने पिछले साल मार्च महीने में इस प्रोजेक्ट को लेकर जांच शुरू की थी। शिकायत है कि इस प्रोजेक्ट को बनाते समय करोड़ों रुपये के फंड का दुरुपयोग किया गया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बरजिंदर सिंह हमदर्द को नोटिस भेज कर 17 सवालों के जवाब मांगे थे। जंग-ए-आजादी स्मारक को लेकर पहला नोटिस विजिलेंस ने 24 मई 2023 को भेजा था। हमदर्द को 29 जून 2023 तो पेश होने के लिए कहा था। लेकिन हमदर्द ने अपनी निजी व्यस्तताओं का हवाले देते हुए विजिलेंस को पत्र लिखा था। पत्र में हमदर्द ने पेश होने के लिए 10 दिन का समय मांगा था। विजिलेंस ने हमदर्द के पत्र पर विचार करते हुए 9 जून 2023 को तलब किया था। लेकिन विजिलेंस से छूट मिलते ही इसी दौरान वह पंजाब एवं हाईकोर्ट में चले गए। एक जून 2023 को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने कहा कि था कि हमदर्द को प्रश्नावली दी जाएगी। इसके बाद विजिलेंस ने 17 सवाल लिखकर भेजे थे।
1- दीपक सिंघल, मालिक दीपक बिल्डर, अगर नगर लुधियाना (जंग-ए-आजादी का निर्माण करने वाली कंपनी)
2- अरविंदर सिंह चीफ इंजीनियर रिटायर निवासी मकान नंबर 1570 सेक्टर 38 बी चंडीगढ़
3- तेज राम कटनोरिया, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
4- राजीव अरोड़ा, जेई, रिटायर, पंचकूला
5- रोहित कुमार, जेई, गांव नुस्सी, जालंधर
6-संतोष कुमार, एक्सईएन, इलेक्ट्रिक डिवीजन, फतेहगढ़ चूड़ियां
7- रघविंदर सिंह, एक्सईएन, मोहाली
8- हरपाल सिंह, एसडीओ, इलेक्ट्रिकल विंग
9- जतिंदर अर्जुन, एसडीओ
10- हरप्रीत सिंह, जेई
11-मंदीप सिंह, जेई
12-एनपी सिंह, एक्सईएन
13-रजत गोपाल, एसडीओ, वाटर सप्लाई
14-गौरवदीप, जेई, वाटर सप्लाई
15-रोहित कौंडल, जेई, वाटर सप्लाई।