फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने में इंडस्ट्री के लगभग सभी मशहूर सितारे एक साथ जलवा बिखरेते नजर आए थे। गाने में सलमान खान, रानी मुखर्जी, काजोल, गोविंदा समेत तमाम सितारे नजर आए थे। फराह खान ने इसी गाने से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने में इंडस्ट्री के लगभग सभी मशहूर सितारे नजर आए थे। इस गाने में एक स्क्रीन में सभी सितारे जलवा बिखरते हुए दिखाई दिए थे। दर्शकों ने फिल्म के इस गाने को खूब पसंद किया था। शाहरुख खान के इस गाने में सलमान खान, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर और रेखा समेत तमाम सितारो नजर आए थे। फराह खान ने गाने के निर्माण से गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।
गाने की शूटिंग में 24 घंटे लेट पहुंचे थे गोविंदा
फराह खान ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने की शूटिंग में गोविंदा लगभग 24 घंटे लेट पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘गोविंदा 24 घंटे देरी से आए थे। तो हम इंतजार कर रहे थे कि उनकी शूटिंग का समय है, उनका शॉट तैयार है। तो मैंने उन्हें फोन किया चीची, तुम कहां हो? इस पर उन्होंने कहा कि मैं धारावी में शूटिंग कर रहा हूं। तो मैंने कहा कि लेकिन हम तो फिल्म सिटी में हैं। फिर वह अगले दिन शूटिंग के लिए आए थे।’