निधि और पलविंदर की शादी को काफी समय हो चुका है। दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा रहता था। निधि अपने पति से परेशान थी। वहीं आरोपी ललित पलविंदर सिंह की बहन से शादी करना चाहता था। जिसे लेकर उनका विवाद था।
लुधियाना में टिब्बा रोड की गरेवाल कॉलोनी इलाके में रहने वाले पलविंदर सिंह की उसकी पत्नी ने अपने एक साथी के साथ मिल गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए।
वारदात तीन दिन पहले की है। सभी को पहले लगा कि पलविंदर की नेचुरल डेथ हुई है। जांच में सामने आया कि पलविंदर की पत्नी निधि ने अपने साथी ललित उर्फ राधे के साथ मिल उसकी हत्या की है। सूचना मिलने के बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पलविंदर के भाई धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर निधि और उसके साथी ललित उर्फ राधे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना टिब्बा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि निधि और पलविंदर की शादी को काफी समय हो चुका है। दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा रहता था। निधि अपने पति से परेशान थी। वहीं आरोपी ललित पलविंदर सिंह की बहन से शादी करना चाहता था। जिसे लेकर उनका विवाद था। पलविंदर शादी के लिए मान नहीं रहा था। निधि ने मौका देखा और उसने ललित को उसके स्टैंड पर अड़े रहने के लिए बोल दिया। इसके बाद दोनों मिल गए और पलविंदर को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बाद में आरोपियों ने इसे नेचुरल डेथ करार देने की कोशिश की।22 मई की रात करीब सवा नौ बजे पलविंदर घर में था तो आरोपियों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। कुछ समय बाद निधि ने शोर मचा दिया कि पलविंदर को कुछ हो गया है। जब परिजन उसे लेकर अस्पताल गए तो वहां किसी को मौत का कारण पता नहीं चल पाया। जब शव की जांच की गई तो गले पर निशान मिले, जिसके बाद राज खुला। इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें सोमवार अदालत में पेश किया जाएगा।