Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabजालंधर के मकसूदां थाने में लगी आग, रिकॉर्ड रूम का सामान और...

जालंधर के मकसूदां थाने में लगी आग, रिकॉर्ड रूम का सामान और जब्त किए हुए वाहन जले

आग मकसूदां के रिकॉर्ड रूम और माल खाने में लगी थी जहां हथियार, बरामद किया हुआ सामान और शराब की पेटियां भी पड़ी हुई थी। आग के कारण कंडम रखे वाहन पूरी तरह से जल गए।

जालंधर के इस पुलिस थाने में लगी भयानक आग, मचा हड़कंप - terrible fire broke  out in police station of jalandhar-mobile

जालंधर देहात के थाना मकसूदां में सोमवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची टीम के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से लग सकती है जिसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आग मकसूदां के रिकॉर्ड रूम और माल खाने में लगी थी जहां हथियार, बरामद किया हुआ सामान और शराब की पेटियां भी पड़ी हुई थी। आग के कारण कंडम रखे वाहन पूरी तरह से जल गए। फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इस पर जांच टीम और पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments