Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabथाने में तलवार लेकर घुसा युवक, पुलिस वालों पर किया ताबड़तोड़ वार,...

थाने में तलवार लेकर घुसा युवक, पुलिस वालों पर किया ताबड़तोड़ वार, भाग कर बचाई जान

रविवार रात करीब आठ बजे मुख्य मुंशी के कमरे में नाइट शिफ्ट के कर्मचारी मौजूद थे। तभी एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर पीछे की तरफ से कमरे के अंदर कर्मचारियों की तरफ आया और तलवार से हमला कर दिया।

man entered police station with sword, attacked policemen in Ludhiana

लुधियाना कमिश्नरेट के मोती नगर थाने में सोमवार देर रात को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक नौजवान थाने के अंदर घुस आया और हाथ मे पकड़े तेजधार हथियार से मुलाजिमों पर वार करना शुरू कर दिया। समय रहते मुलाजिमों ने उसे देख लिया और भाग कर अपनी जान बचाई।

आरोपी ताबड़तोड़ वार करता रहा। मुलाजिमों को अपनी कुर्सिया तक छोड़नी पड़ी। मुलाजिमों के चीखने की आवाज सुन सभी मुलाजिम अंदर आ गए। किसी तरह से युवक को काबू में किया गया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस मुलाजिमों पर आरोपी ने जिस हथियार से हमला करने की कोशिश की, वह हथियार उसने थाने से ही उठाया था। उक्त हथियार थाने में किसी केस में पकड़ा था। जांच के दौरान पता चला कि हमला करने वाला युवक दिमागी तौर पर बिमार है और वह पूरी तरह से बोल भी नहीं सकता। जिसके बाद थाना मोती नगर के मुलाजिमों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे मुख्य मुंशी के कमरे में नाइट शिफ्ट के कर्मचारी मौजूद थे। तभी एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर पीछे की तरफ से कमरे के अंदर कर्मचारियों की तरफ आया और तलवार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे।

एक कर्मचारी कमरे से निकलकर भागा और दूसरा कर्मचारी अंदर ही रहा। हमलावर ने उस पर लगातार हमला किया। तलवार लगने से कर्मचारी घायल हो गया। फिर बाहर भागे कर्मचारी ने हमलावर को काबू करने के लिए उस पर ईंट से हमला कर दिया। इससे हमलावर गुस्से में आकर उसकी तरफ तलवार लेकर भागा। तब तक थाने में शोर-शराबा सुन सभी इकट्ठे हो गए। सभी की मदद से हमलावर को दबोचा गया। 28 सेकेंड तक ये हल्ला थाना में चलता रहा। घटना के तुरंत बाद पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों ने अवगत करवाया। थाना मोती नगर के एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह ठीक से बोल भी नहीं सकता था। उसने हथियार भी थाने से उठाया था। वह कैसे अंदर घुस आया पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि नौजवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments