ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती हरगोबिंद कौर झूठी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरगोबिंद कौर के फरीदकोट में धरने के बाद अखबारों में खबरें लगवाई गई हैं कि उसके (हरगोबिंद कौर)बर्खास्तगी के आदेशों पर विभाग की ओर से स्टे लगाई जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि 11/07/2024 को ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा निदेशालय के कार्यालय के सामने धरना दिया गया था और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए धरना उठाने के लिए विभाग के अधिकारियों की ओर से यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ थे एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यूनियन ने एक मांग पत्र देते हुए श्रीमती हरगोबिंद कौर, अध्यक्ष ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की बर्खास्त सेवाओं के आदेश पर रोक लगाने की मांग की, जिस संबंध में उनकी प्रार्थना को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, लेकिन श्रीमती हरगोबिंद कौर ने इस संबंध में प्रेस में गलत बयान दिया और बताया कि उनकी सेवाओं को बर्खास्त करने को लेकर विभाग की ओर से स्टे लगाया जा रहा है, जबकि बैठक में सिर्फ उनके अनुरोध को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही गयी थी।