Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeharyanaनवदीप जलबेड़ा को मिली जमानत: हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार, पांच...

नवदीप जलबेड़ा को मिली जमानत: हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार, पांच महीने से जेल में है वाटर कैनन ब्वॉय

लगभग पांच महीने से पुलिस हिरासत में किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।

Farmer Navdeep singh jalbeda water cannon boy get bail from Punjab haryana high court

किसान आंदोलन में नवदीप वाटर कैनन ब्वॉय के नाम से मशहूर युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। नवदीप सिंह जलबेड़ा को हरियाणा पुलिस ने इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद है। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को मंजूर कर दिया है।

वहीं, पंजाब के किसान संगठनों ने जलबेड़ा की रिहाई के लिए 17 जुलाई बुधवार को अंबाला एसपी ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही नवदीप जलबेड़ा को जमानत मिल गई है। किसानों ने कहा था कि वह बड़ी संख्या में सुबह अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और उसके बाद ही एसपी ऑफिस के लिए कूच करेंगे। वह नौजवान किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की रिहाई के लिए ये घेराव कर रहे हैं और वीरवार को भी उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि जब पंजाब के किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर नवदीप वाहन पर चढ़ गया। उसने वाटर कैनन का मुंह पुलिस की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद उछलकर वह ट्रॉली पर आ गया। इसके बाद पुलिस ने नवदीप के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments