पंजाब के पठानकोट में एक सरकारी स्कूल में उस समय बच्चे सहम गए जब एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर महिला शिक्षिका पर छिड़कने लगा। बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
पठानकोट के हलका भोआ के अधीन आते एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति पेट्रोल लेकर घुस आया। पहले उसने एक महिला टीचर की स्कूटी पर पेट्रोल फेंककर उसे आग लगाने की कोशिश की, जब महिला शिक्षिका ने उसे रोका तो व्यक्ति ने उसपर भी पेट्रोल छिड़क दिया। यह देख स्कूल के बच्चे घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। घटना गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल सोमवार दोपहर बाद की है। महिला शिक्षक और कक्षा में बच्चे भी सहम गए। यह महिला शिक्षक कोई और नहीं उक्त व्यक्ति की ही पत्नी है, जिनका आपसी कलह चल रहा है। मामले का पता चलते ही गांव के लोग व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की अध्यापिका रेनू शर्मा ने अपने पति लवलीन पर संगीन आरोप लगाते कहा पिछले कई वर्षों से उन दोनों के रिश्तों में विवाद चल रहा है। लंबे समय से अदालत में केस भी चल रहा है। सोमवार को जब वे कक्षा में थी तभी लवलीन शर्मा हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल में घुस आया। रेनू ने कहा कि उसके पति ने पेट्रोल उसकी स्कूटी पर फेंक आग लगाने की कोशिश की। जब विरोध किया तो लवलीन ने उस पर भी पेट्रोल फेंक दिया और धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। रेनू ने भाग कर अपनी जान बचाई। छुट्टी होने में 10 मिनट बाकी थे कि रेनू ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। रेनू ने अपने बेटे व गांव के लोगों को भी मौके पर बुला लिया।
रेनू द्वारा दी गई थाना सुजानपुर की पुलिस को शिकायत के बाद पुलिस ने रेनू का पहले सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया और उसके बाद आगे की बनती कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक रेनू के पास जो स्कूटी थी वे उसके पति लवलीन की है। लवलीन ने कई बार रेनू से अपनी स्कूटी मांगी लेकिन, उसने नहीं दी। जिसके बाद लवलीन ने गुस्से में आकर स्कूल में खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रेनू की मेडिकल रिपोर्ट ठीक आई है जबकि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।