अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सेक्शनों पर लगभग 2,666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किए गए केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए पंजाब में 5,147 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके तहत 30 स्टेशनों का अमृत रेलवे स्टेशनों के रूप में विकास किया जाना है। इसके अलावा 1,158 किलोमीटर के नए ट्रैक बनाने के लिए 12 परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है, जिनका काम 19,843 करोड़ रुपये में पूरा किया जाना है। वहीं, अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सेक्शनों पर लगभग 2,666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा में रेलवे ने विकास कार्यों के लिए 3,383 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसमें अकेले अंबाला मंडल को 2,809.88 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है
पंजाब में इन 30 को बनाएंगे अमृत स्टेशन