Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनजब अजय देवगन ने एक आंख से कर डाली इस फिल्म की...

जब अजय देवगन ने एक आंख से कर डाली इस फिल्म की शूटिंग, जानिए दिलचस्प किस्सा

Throwback Thursday When Auron Mein Kahan Dum tha Actor Ajay Devgn shoot khakee with one eye

अजय देवगन की गिनती हिंदी फिल्मों के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। एक्शन, इमोशनल से लेकर कॉमेडी किरदारों को निभाने तक में वह माहिर माने जाते हैं। अभिनेता जल्द ही औरों में कहां दम था नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी हैं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर लगातार चल रही चर्चाओं के बीच आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको अजय देवगन से जुड़ा किस्सा ही बताने जा रहे हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन ने एक फिल्म की शूटिंग केवल एक आंख के साथ की है। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना…इस बात का खुलासा अजय के मेकअप आर्टिस्ट हरीश ने किया था।

Throwback Thursday When Auron Mein Kahan Dum tha Actor Ajay Devgn shoot khakee with one eye

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया था कि फिल्म खाकी की शूटिंग अजय देवगन को एक आंख के साथ ही करनी पड़ी थी। हरीश के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अजय देवगन के मेकअप के लिए बुलाया गया था।

इस दौरान उन्हें कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। हरीश के अनुसार फिल्म में अजय देवगन की आंखों के साथ कुछ अलग करना था। इसलिए उन्होंने अजय और निर्देशक के निर्देशों का पालन करते हुए अभिनेता की आंखों में पैच लगा दिए।

इस पैच के कारण अजय को परेशानी का सामना पड़ा। हरीश के मुताबिक शूटिंग के दौरान अजय की एक आंख बंद ही रहती थी और पूरी शूटिंग उन्होंने ऐसे ही की। वर्क फ्रंट की बात करें तो औरों में कहां दम था के बाद अजय देवगन जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments