अजय देवगन की गिनती हिंदी फिल्मों के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। एक्शन, इमोशनल से लेकर कॉमेडी किरदारों को निभाने तक में वह माहिर माने जाते हैं। अभिनेता जल्द ही औरों में कहां दम था नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी हैं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर लगातार चल रही चर्चाओं के बीच आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको अजय देवगन से जुड़ा किस्सा ही बताने जा रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन ने एक फिल्म की शूटिंग केवल एक आंख के साथ की है। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना…इस बात का खुलासा अजय के मेकअप आर्टिस्ट हरीश ने किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया था कि फिल्म खाकी की शूटिंग अजय देवगन को एक आंख के साथ ही करनी पड़ी थी। हरीश के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अजय देवगन के मेकअप के लिए बुलाया गया था।
इस दौरान उन्हें कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। हरीश के अनुसार फिल्म में अजय देवगन की आंखों के साथ कुछ अलग करना था। इसलिए उन्होंने अजय और निर्देशक के निर्देशों का पालन करते हुए अभिनेता की आंखों में पैच लगा दिए।
इस पैच के कारण अजय को परेशानी का सामना पड़ा। हरीश के मुताबिक शूटिंग के दौरान अजय की एक आंख बंद ही रहती थी और पूरी शूटिंग उन्होंने ऐसे ही की। वर्क फ्रंट की बात करें तो औरों में कहां दम था के बाद अजय देवगन जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।