Saturday, April 26, 2025
Google search engine
Homedelhidelhiएलजी सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे आप विधायक और पार्षद, नगर निगम के...

एलजी सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे आप विधायक और पार्षद, नगर निगम के कमिश्नर को हटाने की मांग

आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद सोमवार दोपहर एक बजे एलजी सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को हटाने की मांग को लेकर किया जाएगा।

Demonstration of AAP MLAs and councilors at LG Secretariat demanding removal of Delhi Municipal Corporation Co
राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद दिल्ली की सियासत भी तेज हुई है। आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद सोमवार दोपहर एक बजे एलजी सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को हटाने की मांग को लेकर किया जाएगा। नालों की सफाई न करने पर अफसरों पर कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। इस हादसे के लिए उपराज्यपाल ने संबंधित एजेंसी, विभाग के साथ कोचिंग सेंटर को भी दोषी बताया है। साथ ही आप सरकार पर भी निशाना साधा है।
एलजी ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत और जलभराव के कारण करंट लगने से एक अन्य छात्र की मौत के मामले से दुखी हूं। देश की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में सात अन्य नागरिकों की मौत करंट लगने से हुई है। इन घटनाओं में जान गंवाने वाले उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।
Our Best Partners: godkendte online casinoer hyviä käyttäjänimiä pikakasino suomi pnp casino pay n play casinot কেরেজি টাইম https://luckyjetslots.com/tr/ new casino brite kotiutus verovapaat kasinot ilman rekisteröitymistä
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments