लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का इनाम देगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई होने पर देशभर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। विनेश फोगाट पंजाब के फगवाड़ा स्थित एलपीयू की छात्रा रही हैं। इसलिए एलपीयू की तरफ से यह घोषणा की गई है।
बता दें कि विनेश फोगाट मुकाबले में तय वजन से ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित की गई हैं। इस वजह से विनेश न केवल फाइनल से बाहर हो गईं, बल्कि मेडल से भी चूक गईं। इससे पहले दोपहर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की।