इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘खूबसूरत’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की लाजवाब रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली। या यू कह सकते हैं स्त्री की खूबसूरती पर फिदा हुआ भेड़िया। हालांकि इस गाने की झलक बीते दिन ही दिखा दी गई थी, लेकिन पूरा गाना ‘खूबसूरत’ आज रिलीज हुआ है।
श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का यह शानदार रोमांटिक गाना साझा किया है और साथ में लिखा, ”स्त्री कू खूबसूरती का इंसान क्या भेड़िया भी दीवाना है’। प्रशंसकों को इन गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। एक फैन ने लिखा, ‘यह 2024 का सबसे अच्छा गाना है और यह ट्रेंडिंग पर भी रहेगा, जैसे की पहले वाला गाना ‘आज की रात’ चला था’, एक फैन ने लिखा, ‘क्या जबर्दस्त केमेस्ट्री है दोनों की’, एक और फैन ने लिखा, ‘मुझे स्त्री 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है’।
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के तहत ही ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों को बनाया गया है। इसकी शुरुआत 2018 में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री’ से हुई थी। इसके बाद इसके अंतर्गत ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’, ‘भेड़िया’ और अब इसके बाद ‘भेड़िया 2’ भी बनाई जाएगी। स्त्री (2018) का सीक्वल और मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स में पांचवीं किस्त है।
बता दें ‘स्त्री 2’ की रिलीज को बस अब कुछ ही दिन बचे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस गाने से पहले ‘स्त्री 2’ के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। ‘स्त्री 2’ के अभीतक चार गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर का ‘आई नहीं’ और ‘तुम्हारे ही रहेंगे हम’ शामिल है। अब फिल्म के चौथे गाने ‘खूबसूरत’ भी रिलीज हो गया है। ‘स्त्री 2’ अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित एक आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम भूमिका निभाई है।