Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabनशे में धुत ड्राइवर ने बच्चों से भरी स्कूल बस दीवार में...

नशे में धुत ड्राइवर ने बच्चों से भरी स्कूल बस दीवार में भिड़ाई, ग्रामीणों ने की पिटाई

मंगलवार को भी जगरांव के एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने नशे की हालत में बस को पेड़ में ठोक दिया था, जिससे सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी।

जगरांव में शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस के ड्राइवर ने शराब के नशे में स्कूल बस को दीवार में टकरा दिया। इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए वहीं गांव के लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पीट दिया। ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था।

ड्राइवर ने बताया कि उसने रात को शराब पी थी, इस दौरान कुछ शराब बच गई तो उसने सुबह उठते ही पी ली। इसके बाद वह अलग-अलग चार गांवों से 15-16 बच्चे लेकर गांव बुचकर पहुंचा। वहां पर नशा ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सीधे एक घर की दीवार से जाकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए और पहले बच्चों को बस से बाहर निकला। फिर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments