दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। आज लेडी हार्डिंग से जंतर-मंतर तक रैली निकाली जाएगी। इसमें नर्सिंग स्टाफ भी शामिल होगा।
दिल्ली में हॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीज परेशान हो रहे हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान सीनियर फैकेल्टी ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को संबोधित किया और ममता बनर्जी जमकर निशाना साधा।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी में यशोदा अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन हो रहा है। डॉक्टर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन यूसीएमएस (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज) और जीटीबीएच (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) आज अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। सुबह 9.30 बजे उनकी आम सभा होगी।
बीते शुक्रवार को एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज सहित दूसरे मेडिकल कॉलेजों के हजारों छात्रों ने निर्माण भवन का घेराव किया। देर शाम तक डॉक्टर निर्माण भवन पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश भी की, लेकिन डॉक्टर अपनी जगह से नहीं हटे। वहीं, देर शाम डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा अलग-अलग कॉलेज व अस्पतालों में डॉक्टरों ने अपने स्तर पर प्रदर्शन किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल के तहत दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने का फैसला किया है। 24 घंटे चलने वाली इस हड़ताल में निजी अस्पताल भी शामिल रहेंगे। फैसला लिया गया है कि सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली के सभी क्लिनिक, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर पूरी तरह से बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं को भी बंद रखा जाएगा।