कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूरे देश के चिकित्सकों में गुस्सा है। चंडीगढ़ में भी चिकित्सकों का प्रदर्शन जारी है।
कोलकाता की घटना को लेकर चंडीगढ़ में डॉक्टरों का प्रदर्शन तेजी पकड़ रहा है। पीजीआई फैकल्टी एसोसिएशन ने शनिवार को ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। फॉलोअप मरीज नहीं देखे जाएंगे। केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी।
एसोसिएशन ने बाहरी राज्यों समेत अन्य मरीजों से अपील की है कि वह फॉलोअप में भी दिखाने के लिए पीजीआई न आएं क्योंकि वह ओपीडी में बैठकर मरीज देखने के बजाय रेजिडेंट डॉक्टर के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे।