बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्द ही एक एडवेंचर्स फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हॉलीवुड फिल्म इंडियाना जोन्स से प्रेरित होगी।
अजय देवगन और लव रंजन पहले से ही आगामी बहुचर्चित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के लिए साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब इस समय अजय अपनी एक और फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। इसी बीच यह जानकारी आई है कि अजय और लव रंजन एक और फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म पूरी तरह से एडवेंचर-बेस्ड होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म पूरी तरह से हॉलीवुड फिल्म इंडियाना जोन्स से प्रेरित होगी। हालांकि फिल्म को लेकर अभीतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।