मौसम विभाग ने पंजाब में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है।
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त चल रहा है, लेकिन अगले दो दिन पंजाब के लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ की तरफ से पंजाब के पांच जिलों में 27 व 28 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर शामिल हैं, जबकि बाकी जिलों में इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
हरियाणा में भी तेज बारिश का अलर्ट
पंजाब के अलावा हरियाणा में भी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है। हरियाणा के आठ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मेवात, पलवल और फरीदाबाद में 27 और 28 अगस्त दो दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत 28 को भारी बारिश की चेतावनी है।