पंजाब के गिद्दड़बाहा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन कर ली है। डिंपी ढिल्लों ने चार दिन पहले शिअद को छोड़ा था। आप में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान खास तौर पर गिद्दड़बाहा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
चार दिन पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का दामन छोड़ने वाले गिद्दड़बाहा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। बुधवार को डिंपी ढिल्लों को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आप में शामिल कर उनका स्वागत किया है। रविवार को डिंपी ढिल्लों ने शिअद को अलविदा कह दिया था। सोमवार को उन्होंने समर्थकों के साथ बैठक के बाद आप में जाने का फैसला लिया था। शिअद छोड़ने की वजह उन्होंने पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को बताया था।
बुधवार को गिद्दड़बाहा में मुख्यंत्री भगवंत मान की की मौजूदगी में डिंपी ढिल्लों पारिवारिक सदस्यों और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने शिअद छोड़ने के पीछे मनप्रीत बादल को जिम्मेदार ठहराया। डिंपी ढिल्लों गिद्दड़बाहा शिअद हलका इंचार्ज रहे हैं और बादल परिवार के बेहद करीबी रहे हैं।
वहीं, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने डिंपी ढिल्लों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि डिंपी ढिल्लों अपने निजी फायदे के लिए शिअद छोड़ रहे हैं। मगर फिर भी वह उन्हें दस दिन का समय देते हैं। डिंपी ढिल्लों अगर शिअद में वापसी करते हैं तो गिद्दड़बाहा से उसकी टिकट पक्की है।