करिश्मा तन्ना छोटे परदे की लोकप्रिय अदाकारा हैं। इसके अलावा वेब सीरीज ‘स्कूप’ के जरिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अच्छी पहचान बनाई। निजी जिंदगी की बात करें तो करिश्मा ने साल 2022 में वरुण बंगेरा से शादी रचाई। करिश्मा के पति वरुण बंगेरा का आज जन्मदिन है। अभिनेत्री ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लव नोट लिखा है। करिश्मा और वरुण तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इसके लिखा है, ‘मेरे प्यारे जीवनसाथी, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आपके साथ हर दिन खूबसूरत और रोमांचक है। आपको अपने जीवन में पाकर मैं बेहद खुश हूं। आपकी दया, मजबूती और सेंस ऑफ ह्यमूर के क्या कहने…आपके साथ हर पल शानदार है और खुशियों भरा है। आपको अपना कहते हुए मुझे बेहद खुशी होती है’।
करिश्मा ने आगे लिखा है, ‘आज आपके स्पेशल दिन पर जश्न मनाते हुए यह कहना चाहती हूं कि आप और आपकी खुशियां दोनों महत्वपूर्ण हैं, आप बहुत शानदार इंसान हैं। दुआ है कि इस साल आपके जीवन में उतनी खुशियां दस्तक दें, जितनी आप मेरे जीवन में लेकर आए हैं। आने वाले वक्त में ऐसे और कई शानदार बर्थडे आएं। जीवन प्यार और खुशियों से भरा हो और हम यादें सहेजते रहें। आई लव यू’।
अभिनेत्री के पोस्ट पर यूजर्स बधाई दे रहे हैं और साथ ही दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कमेंट कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे वरुण! सच सच बोल, इनमें से तीन आउटफिट बीवी ने जबर्दस्ती करके पहन लिए। अच्छे लग रहे हो’। टेरेंस के कमेंट पर वरुण और करिश्मा दोनों ने रिएक्ट किया है। रिद्धिमा पंडित ने भी वरुण को बधाई दी है।
वरुण बंगेरा और करिश्मा ने 2022 में शादी रचाई। करिश्मा जहां चर्चित अभिनेत्री हैं, वहीं वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। वरुण बंगेरा ने कनाडा के ओटावा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है।