पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना अटैच आज रिलीज हो चुका है। गीत को रिलीज होने के छह घंटे के भीतर 32 लाख लोगों ने देखा भी लिया है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कितने चाहने वाले हैं, इस बात का अंदाजा उनके नए गाने से लगाया जा सकता है। मूसेवाला का नया गाना ‘अटैच’ शुक्रवार को रिलीज होते ही छा गया है। गाना रिलीज होने के पांच घंटे के भीतर ही इसे 25 लाख लोगों ने देखा है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस गाने पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। गाने को यूट्यूब पर ही रिलीज किया गया है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद यह उनका 8वां गाना है जो यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। सिद्धू के प्रशंसक उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लगभग एक सप्ताह पहले इस गाने की रिलीज को लेकर सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नए गीत ‘अटैच’ का पोस्टर मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जिससे साफ था कि इस गीत का नाम ही जुड़ा हुआ है। गाने का टाइटल ‘अटैच’ रखा गया है। इसी गीत को स्टील बैंगल्स व फराडो के सहयोग से तैयार किया गया है।
गाना अटैच सिद्धू मूसेवाला का इस साल का तीसरा गीत है। इस साल के शुरू में मूसेवाला का सन्नी मलेटन से पहला गीत रिलीज हुआ था। जबकि जून महीने में ब्रिटिश गायक व रैपर सटीफलोन डोन के साथ दूसरा गीत रिलीज हुआ था जिसका नाम डिलैमा था।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि सिद्धू मूसेवाला के नए गीत को लेकर अभिभावकों व उसके प्रशंसों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मूसेवाला की मौत के बाद एसवाईएल, वाच आउट, मोरनी, मेरा नाम, गीत रिलीज हो चुके हैं जिनको प्रशंसकों ने खास माना और खूब प्यार भी दिया है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गैंगस्टरों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौत के बाद से मूसेवाला के चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस उनके गानों के जरिये उन्हें याद करते हैं।