Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabचुनाव से पहले आप नेता की हत्या, गोलियां मारकर की वारदात, लड़ना...

चुनाव से पहले आप नेता की हत्या, गोलियां मारकर की वारदात, लड़ना था चुनाव

खन्ना के नजदीकी गांव इकलाहा के रहने वाले त्रिलोचन सिंह डीसी 52 की पंचायती चुनाव से पहले ही गोलियां मार के हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी अनुसार मृतक त्रिलोचन खन्ना आम आदमी पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष थे और आम आदमी पार्टी की तरफ से सरपंच के चुनाव में खड़ा होना था।

पंजाब के खन्ना के नजदीक के गांव इकलाहा के रहने वाले त्रिलोचन सिंह की सोमवार को गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वह शाम को जैसे ही अपने खेत से घर वापस आ रहे थे तो गांव वाली सड़क पर ही किसी ने गोली मार दी। जिससे वह वहीं पर गिर गए।

वारदात का पता चलते ही परिजन व गांव वाले मौके पर पहुंचे और त्रिलोचन सिंह को लेकर खन्ना के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार त्रिलोचन सिंह पहले भी अकाली दल से सरपंची के चुनाव में खड़े हुए थे, वह हार गए थे।

वारदात का पता चलते ही जिला खन्ना के एसपी सौरव जिंदल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की, एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल ने कहा कि जिस जगह वारदात हुई है उस जगह के आसपास की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments