डोनाल्ड ट्रंप के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द अप्रेंटिस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज होगी।
अमेरिका में इन दिनों चुनाव का माहौल है। राष्ट्रपति चुनाव करीब आते जा रहे हैं। इस बार का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच होगा। वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप सालभर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो एक फिल्म के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। फिल्म का नाम है- द अप्रेंटिस, जो ट्रंप के जीवन पर आधारित है। इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
जीतने के तीन नियम होते हैं
‘द अप्रेंटिस’ में ट्रंप के शुरूआती व्यावसायिक जीवन की कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ विवादित घटनाओं को भी दिखाया जाएगा। ट्रेलर की शुरूआत ट्रंप के एक वकील से मुलाकात करने से होती है। ट्रंप वकील से पूछते हैं कि आप हमेशा कैसे जीत जाते हैं? जवाब में वकील कहता है कि इसके नियम होते हैं। पहला है- हमला, हमला और हमला। दूसरा नियम है- कुछ भी स्वीकार न करें, सब कुछ नकार दें और तीसरा नियम है- चाहे कुछ भी हो जाए, आप जीत का दावा करें और कभी हार न मानें।
जीतने के तीन नियम होते हैं
‘द अप्रेंटिस’ में ट्रंप के शुरूआती व्यावसायिक जीवन की कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ विवादित घटनाओं को भी दिखाया जाएगा। ट्रेलर की शुरूआत ट्रंप के एक वकील से मुलाकात करने से होती है। ट्रंप वकील से पूछते हैं कि आप हमेशा कैसे जीत जाते हैं? जवाब में वकील कहता है कि इसके नियम होते हैं। पहला है- हमला, हमला और हमला। दूसरा नियम है- कुछ भी स्वीकार न करें, सब कुछ नकार दें और तीसरा नियम है- चाहे कुछ भी हो जाए, आप जीत का दावा करें और कभी हार न मानें।
11 अक्तूबर को रिलीज होगी ‘द अप्रेंटिस’
‘द अप्रेंटिस’ का निर्देशन अली अब्बासी ने किया है। इसमें सेबेस्टियन स्टेन ने डोनाल्ड ट्रंप का रोल किया है और जेरेमी स्ट्रॉन्ग ने वकील रॉय कोहन की भूमिका निभाई है। इन दोनों के अलावा मारिया बाकलोवा, बेन सुलिवन, चार्ली कैरिक और मार्टिन डोनोवन ने भी अभिनय किया है, जो क्रमश: इवाना ट्रंप, रसेल एल्ड्रिज, फ्रेड ट्रंप जूनियर और फ्रेड ट्रंप के किरदार में दिखेंगे। फिल्म की कहानी गेब्रियल शेरमैन ने लिखी है। फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज होगी।