अगर वाहन चालक ने चालान कटने के बाद मौके पर ही जुर्माना राशि जमा कर दी तो उसे 50 फीसदी की छूट मिलेगी। चालान कटने के बाद लंबे समय तक जुर्माना राशि नहीं जमा करने वालों से परेशान दिल्ली परिवहन विभाग ने एक मसौदा तैयार किया है।
दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जुर्माना राशि भरने में बड़ी राहत मिलने वाली है। अगर वाहन चालक ने चालान कटने के बाद मौके पर ही जुर्माना राशि जमा कर दी तो उसे 50 फीसदी की छूट मिलेगी। चालान कटने के बाद लंबे समय तक जुर्माना राशि नहीं जमा करने वालों से परेशान दिल्ली परिवहन विभाग ने एक मसौदा तैयार किया है।
व्हाट्सएप और यूपीआई एप से भी भर सकते हैं चालान…
दिल्ली परिवहन विभाग उल्लंघनकर्ताओं को ऑटोमेटेड मैसेज भेजकर चालान के भुगतान के लिए एक सिस्टम विकसित कर रहा है। एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिये भेजे जाने वाले यह मैसेज उल्लंघन के बारे में विस्तृत जानकारी और भुगतान करने के निर्देश प्रदान करेगा। इसकी मदद से यह पता चलेगा कि कितने का चालान हुआ है और कैसे इसे जमा करना है। मैसेज पर भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करने पर, मैसेज यूजर को भुगतान गेटवे पर रीडायरेक्ट करेगा। जिसके जरिए वे व्हाट्सएप या अन्य किसी भी यूपीआई एप के माध्यम से जुर्माने की राशि को आसानी से भुगतान कर सकेंगे।