दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन योजनाओं के ऐलान के बाद से कुछ लोग बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया गया है।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बगैर नाम भाजपा पर हमला बोला है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।’
दिल्ली सरकार के महिला और स्वास्थ्य विभाग ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।