रेल भवन के पास हुई इस घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली में नए संसद भवन के सामने एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवक की इस हरकत के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। उसका इलाज जारी है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल ले कर गए।