Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabअमृतसर के HDFC बैंक में घुसे नकाबपोश, स्टाफ को बंधक बनाया, चार...

अमृतसर के HDFC बैंक में घुसे नकाबपोश, स्टाफ को बंधक बनाया, चार मिनट में 24 लाख लूटकर फरार

अमृतसर में बैंक रोबरी हुई है। एचडीएफ बैंक शाखा में पांच बदमाश स्टाफ को बंधक बनाकर 24 लाख कैश लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने चार मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

पंजाब के अमृतसर में फिल्मी अंदाज में बैंक में लाखों रुपये की लूट की घटना हुई है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कत्थूनंगल इलाके में पांच नकाबपोश लुटेरे एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में घुसे और स्टाफ को बंधक बनाकर 24 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने पूरी वारदात को मात्र से तीन से चार मिनट के भीतर अंजाम दिया। इतना ही नहीं लुटेरों जाते समय बैंक स्टाफ के मोबाइल फोन, लैपटाप और डीवीआर भी उठा कर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी चरणजीत सिंह, एसपी (डी) हरिंदर सिंह गिल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।जानकारी मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे मेन रोड पर बैंक की ब्रांच में स्टाफ अपना काम कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच लुटेरे आए। लुटेरों ने आते ही गार्ड के माथे पर पिस्टल तान दी। बदमाश ने उसे गोली मारने की धमकी देते हुए उसकी राइफल छीन ली। इसके बाद लुटेरों ने गार्ड को बंधक बना लिया।इसके बाद लूट का खेल शुरू हुआ। आरोपियों में से दो लुटेरे सीधा कैशियर के पास पहुंचे और कैशियर की कनपटी पर बंदूक तान दी। कैशियर को गोली मारने की धमकी देकर लुटेरों ने सारा कैश तुरंत बैग में भरना शुरू कर दिया। मात्र तीन से चार मिनट में ही लुटेरों ने 24 लाख रुपये कैश बैग में भरा और बाहर खड़ी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।

आरोपियों ने भागते समय थोड़ी दूरी पर जाकर स्टाफ से छीने हुए मोबाइल फोन फेंक दिए। जिन्हें फिलहाल पुलिस ने बरामद कर लिया है।

एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी और सारे रास्ते भी सील कर दिए हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments