दक्षिण अमेरिकी देशों से आने की पूरी संभावना : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये मादक पदार्थ दक्षिण अमेरिका के किसी देश से भारत आए हैं। समुद्री रास्ते से ये गोवा पहुंचे हैं। इसके बाद इन्हें गुजरात में रखा गया है। गुजरात से कोकीन को गाजियाबाद व हापुड़ पहुंचाया गया है। यहां से ये दिल्ली पहुंची है।
पांच गिरफ्तार आरोपी
अंकलेश्वर, भरूच, गुजरात निवासी विजय भेसनिया पुत्र केशवलाल, मयूर देसले पुत्र मोतीलाल देसले, जीआईडीसी, भरूच गुजरात निवासी अश्वनी रमानी पुत्र केशुभाई रमानी, ब्रिजेश कोठिया पुत्र जयंतीलाल कोठिया और रुद्राक्ष वैकुंठ क्रॉस रोड, वडोदरा, गुजरात निवासी अमित पुत्र जगदीश भाई।
© Copyright 2024.Designed By Mbt.