केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि दस साल में दिल्ली में जो काम हुए हैं, वे पूरे देश में कहीं नहीं हुए हैं। पूरे देश में कहीं भी मुफ्त बिजली नहीं मिलती। केवल दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली आती है। उत्तर प्रदेश में लंबे-लंबे पावर कट होते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए व बिजली फ्री कर दी गई, लेकिन भाजपा अपने एक भी राज्य में ये सुविधाएं नहीं दे रही है। इस वजह से दिल्ली के काम रोकने के लिए मुझे जेल भेज दिया था। जेल जाने के बाद दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। सीवर ओवरफ्लो व सड़कें टूटी हुई हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप चिंता मत करो, हम सब ठीक कर रहे हैं। सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है। अगर भाजपा को वोट दिया तो मुफ्त बिजली-पानी बंद हो सकती है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बदरपुर, आप सांसद संजय सिंह ने करावल नगर, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने द्वारका, सांसद राघव चड्ढा ने छतरपुर में पदयात्रा की।
विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार शाम केजरीवाल ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूलमाला से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर महिला के खाते में हजार रुपये महीना देने की तैयारी है।