लक्ष्मी-गणेश पूजन के दिन को लोग बहुत ही शुभ मानते हैं। विशेष रूप से गृहस्थ लोग लक्ष्मी-गणेश पूजन पूरे उत्साह के साथ करते है। इस बार अमावस्या दो दिन होने के कारण राजधानी के अधिकतर निवासी बृहस्पतिवार को अपने घरों में विधि-विधान से पूजन करेंगे। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को पूजन करेंगे। इसके लिए लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ रंगोली और दीप सजाने की तैयारी कर ली हैं। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और समृद्धि का वरदान मिलता है। राजधानी में हर घर के द्वार पर दीपक जलाने और मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजावट की गई है।
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने भी पूरी दिल्ली में 23 ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखने की व्यवस्था की है जहां पर दमकल केंद्र की पहुंच दूर है या है ही नहीं। यहां पर दमकलकर्मी गाड़ियों के साथ शुक्रवार तक सुबह 5 बजे से रात 12 तक मौजूद रहेंगे। इन जगहों में लाजपत नगर (सेंट्रल मार्केट), साउथ एक्स, तिलक नगर, लाल कुआं चौक, लाहौरी गेट, नांगलोई, सोनिया विहार, महरौली, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, मंगोलपुरी डीटीसी डिपो (कतरन मार्केट), गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, भाटी माइंस रोड डेरा गांव मोड़ (श्रद्धा पेट्रोल पंप के पास), आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल, न्यू अशोक नगर, यमुना विहार (दमकल स्टेशन के पास) और भाटी माइन्स स्थित राधा स्वामी सत्संग आदि शामिल हैं। इसके अलावा रानी झांसी रोड, नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस, रूप नगर, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, जामा मस्जिद व सदर बाजार आदि में फायर मोटरसाइकिल (बैक पैक) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तैनात रहेंगी।