दिवाली को लेकर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार यानी 31 अक्तूबर को आखिरी ट्रेन सेवा 11 बजे के बजाय रात 10 बजे शुरू करेगी।
गुरुवार को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दिन में मेट्रो सामान्य रूप से चलेगी।