आम आदमी पार्टी में इस तरह की ये तीसरी जॉइनिंग है। इससे पहले भाजपा नेता ब्रह्म सिंह तंवर और कांग्रेस नेता ज़ुबैर अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। एक बार फिर दिल्ली में भाजपा को आप में झटका दे दिया है। दो बार भाजपा से पार्षद और स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन रह चुके बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है। बीबी त्यागी 2015 में लक्ष्मी नगर विधानसभा चुनाव बीजेपी से लड़ चुके हैं और मात्र पांच हजार से आप उम्मीदवार नितिन त्यागी से हारे थे। लक्ष्मी नगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और 2020 में उम्मीदवार रहे नितिन त्यागी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे।