कनाडा में हाल के दिनों में हो रही हिंसा की घटनाओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दिया है। उन्होंने भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कनाडा में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय बताया और कहा कि कनाडा को पंजाबी समुदाय ने अपने दूसरे घर की तरह अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरे और टोरंटो जैसे शहरों में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते हैं, जो सरबत दा भला के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं और मेहनत के बलबूते पर वहां अपनी पहचान बनाई है।