मोगा पुलिस आरोपी सुनील को देहरादून से पकड़ कर लाई थी। उसकी निशानदेही पर उसे लेकर असलाह बरामदगी के लिए पहुंची थी। इसी दाैरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
मोगा में वीरवार सुबह एमपी बस्ती में एक जंगल में बुधवार को उत्तराखंड से पकड़े गए आरोपी सुनील बाबा को साथ लेकर मोगा पुलिस असलाह बरामद करने गई। वहां आरोपी ने छुपाए गए असलाह से ही पुलिस पर दो गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो फायर किए। इसमें एक गोली आरोपी की टांग पर लगी। उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
मौके से पुलिस को दो पिस्ताैल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। सुनील बाबा पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोगा एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार उर्फ बाबा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार को मोगा पुलिस बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून से पकड़ कर लाई थी।