किसानों ने आरोप लगाया कि इस नेशनल हाईवे के लिए किसानों की जमीन को एक्वायर किया गया है, लेकिन जमीन मालिक किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया गया है। इसी कारण किसान अपनी कीमती जमीन का कब्जा प्रशासन को नहीं दे रहे थे लेकिन आज प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से जबरी किसानों से उनकी जमीन का कब्जा लिया है।
बठिंडा के गांव दुन्नेवाला एवं शेरगढ़ में वीरवार सुबह भारी पुलिस बल पहुंच गया। दोनों गांव में पुलिस के जरिए अमृतसर-जामनगर भारतमाला नेशनल हाईवे के लिए एक्वायर की गई जमीन का कब्जा लिया गया। पुलिस बल के पास कब्जा वारंट था।
वहीं दूसरी तरफ किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले प्रशासन एवं पुलिस बल का विरोध जताया तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसानों को तितर बितर कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के किसान नेता राम सिंह ब्लाक संगत का कहना था कि आज सुबह भारी पुलिस फोर्स उनके गांव दुन्नेवाला एवं शेरगढ़ में पहुंची और जमीन का कब्जा लेना शुरू कर दिया।
किसान नेता ने आरोप लगाया कि इस नेशनल हाईवे के लिए किसानों की जमीन को एक्वायर किया गया है, लेकिन जमीन मालिक किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया गया है। इसी कारण किसान अपनी कीमती जमीन का कब्जा प्रशासन को नहीं दे रहे थे लेकिन आज प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से जबरी किसानों से उनकी जमीन का कब्जा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को बनता मुआवजा मिले तो किसान अपनी एक्वायर जमीन का खुद ही प्रशासन को कब्जा दे देते। किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन इसी तरीके से पुलिस बल के सहयोग से जमीन का कब्जा लेगा तो किसान भी चुप नहीं बैठेंगे।