होशियारपुर के कंडी क्षेत्र के हलके चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। मतगणना की शुरुआत से ही इशांक बढ़त बनाए हुए थे। डॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। खास बात यह है कि उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की है। आप के डॉ. इशांक को 51753 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23171 और भाजपा उम्मीदवार सोहन को 8667 मत मिले हैं। डॉ. इशांक 31 साल के हैं और वे पंजाब के सबसे युवा विधायक भी बने हैं।डेरा बाबा नानक में हारी कांग्रेस सांसद की पत्नी
© Copyright 2024.Designed By Mbt.