खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने आज यहां ब्लॉक माजरी और खरड़ ब्लॉक की नवनियुक्त पंचायत को अपील की कि वे अपने गांव का रूप बदलने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें।
आज यहां ब्लॉक माजरी में पड़ते गांव चंदपुर में ब्लॉक माजरी और खरड़ की 110 पंचायतों के लिए करवाए गए सेवा समागम की अध्यक्षता करते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि हल्के के लोगों ने हमें फतवा दे कर सेवा सौंपी गई है।उन्होंने पंचायतों से अपील की कि वे अपने गांव के विकास के लिए पंचायती विभाग और प्रशासन से पूरा तालमेल रखें और यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो वह मेरे से संपर्क करें।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हलके के सभी गांवों के मैदानों में ओपन जिम लगाने के साथ साथ, तालाबों और गलियों-नालियों की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के नजदीक होने के कारण इलाके की शामलात जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को छुड़ाकर गांव की पंचायतों को वापस सौंपा जाए।
अनमोल गगन मान ने स्पष्ट किया कि जो लोग शामलात जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और अपने निजी लाभ के लिए सरकारी नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध माइनिंग को पूरी तरह रोकने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
इस मौके पर गांवों की पंचायतों द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों को विधायक के सामने रखा गया, जिस पर अनमोल गगन मान ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं का भी तुरंत निपटारा किया गया।
अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है।
इस मौके पर मार्केट कमेटी कुराली के चेयरमैन हरीश राणा, अमनदीप सिंह, शुभम गिरी, सरपंच जसप्रीत सिंह, जग्गी कादीमाजरा, सतविंदर सिंह, सुदागर, सभी ब्लॉक प्रधान, हरदीप अरोड़ा, सुखविंदर सिंह बिट्टू, विकास मोहन, मनिंदर सिंह, हरप्रीत कौर तिवड़ और जगदीप राणा विशेष रूप से मौजूद थे।