उत्तर प्रदेश के बरेली से आई 14 साल की लड़की के पेट से एक पिन निकाला गया। स्कार्फ पहनने के दौरान मुंह में रखा पिन गलती से निगल गई,जबकि मुरादाबाद से आए 18 साल के लड़के के पेट से 8 सेंटीमीटर का सिलाई मशीन की सुई निकाली गई।
सफदरजंग अस्पताल में 15 माह के बच्चे के पेट से सोने का झुमका निकाला गया। बच्चे ने गलती से झुमका निगल लिया था। वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली से आई 14 साल की लड़की के पेट से एक पिन निकाला गया। स्कार्फ पहनने के दौरान मुंह में रखा पिन गलती से निगल गई,जबकि मुरादाबाद से आए 18 साल के लड़के के पेट से 8 सेंटीमीटर का सिलाई मशीन की सुई निकाली गई।
इसके अलावा पाकिस्तान से पर्यटन वीजा पर आए बच्चे के पेट से भारतीय सिक्का निकाला गया। जबकि अन्य बच्चे के पेट से तीन सिक्के निकाले गए। ऐसी सुविधा के लिए अस्पताल में बाल रोग विभाग के गैस्ट्रोइंटेरोलाजी व एंडोस्कोपी की समर्पित यूनिट शुरू हुई। इसमें सुइट के अलावा 10 बेड का डे-केयर सुविधा भी है।