गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मिश्रा ने भी किसान नेताओं की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि मैं यहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आया हूं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और गृह मंत्रालय के निदेशक मयंक मिश्रा ने खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान नेताओं से मुलाकात कर उनकी मांगों पर बातचीत की। डीजीपी ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और बातचीत के रास्ते खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हमने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और उनकी मांगों को सुनकर समन्वय के जरिए मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
जगजीत सिंह दल्लेवाल किसान आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि जब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।