पंजाब में बुधवार को ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। पूरे पंजाब में किसान पटरियों पर धरना देंगे। किसानों ने एलान किया है कि वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। इससे यात्रियों को खासी परेशानी होने वाली है।
पंजाब-हरियाणा की सीमा पर शंभू-खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के हक में बुधवार को पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। पंजाब के हर जिले में 18 दिसंबर को किसान रेल पटरियों पर धरना देंगे। किसानों के इस आंदोलन के चलते आमजन को खासी परेशानी होने वाली है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है।
पंधेर ने कहा कि एक दिन पहले सोमवार को हरियाणा और अन्य राज्यों में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, उनका धन्यवाद करते हैं। अब 18 दिसंबर (बुधवार) को रेल रोको आंदोलन को लेकर पूरा पंजाब एकजुट हो गया है। बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल ट्रैक को अवरुद्ध किया जाएगा। जहां-जहां रेल ट्रैक और स्टेशन हैं वहां वहां लाखों लोग निकलें और अपने पंजाबी किसानों का साथ देने पहुंचे। रेलों का पूरी तरह से चक्का जाम करे ताकि केंद्र सरकार की जड़ें हिल जाएं। पंधेर ने कहा कि इस दौरान करीब 200 जगहों पर ट्रेनें रोकने का कार्यक्रम बनाया गया है।
किसान एकजुट और मिलकर लड़ रहे लड़ाई
रेल रोको आंदोलन में शामिल होने की अपील
पंजाब में आज यहां रोकी जाएंगी ट्रेनें
- जिला मोगा का जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
- जिला फरीदकोट का फरीदकोट स्टेशन
- जिला गुरदासपुर का प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
- जिला जालंधर का लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
- जिला पठानकोट का परमानंद प्लेटफॉर्म
- जिला होशियारपुर का टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला और माहिलपुर
- जिला फिरोज़पुर का मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराांव
- जिला लुधियाना का साहनेवाल
- जिला पटियाला कारेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन
- जिला मोहाली का रेलवे स्टेशन फेस 11 मोहाली
- जिला संगरूर का सुनाम
- जिला मलैरकोटला का अहमदगढ़
- जिला मानसा का मानसा मेन, बरेटा
- जिला रूपनगर का रेलवे स्टेशन रूपनगर
- जिला अमृतसर का देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
- जिला फाजिल्का का रेलवे स्टेशन फाजिल्का
- जिला तरनतारन का पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
- जिला नवांशहर का बहराम
- जिला बठिंडा का रामपुरा
- जिला कपूरथला का हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
- जिला मुक्तसर का मलोट