पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत बठिंडा जिले के मौड़ निवासी अमृतपाल उर्फ कद्दू को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के सब-डिवीजन कार्यालय मौड़ में तैनात कर्मचारियों की ओर से 35,000 रुपये रिश्वत लेने और 20,000 रुपये और मांगने का आरोप है।
शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तारी
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, इस गिरफ्तारी के लिए मानसा जिले के गांव उभा निवासी भोला सिंह द्वारा दर्ज कराई गई ऑनलाइन शिकायत आधार बनी। जांच के दौरान यह सामने आया कि अमृतपाल ने खुद को पी.एस.पी.सी.एल. का ठेकेदार बताते हुए ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने के बदले 35,000 रुपये रिश्वत ली थी। इसके अलावा, उसने इसके लिए और 20,000 रुपये की मांग की थी।
विजिलेंस ब्यूरो थाना रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।