बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया पिछड़ चुकी है. सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम पिछले 3 मैचों में से 2 गंवा चुकी है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
मेलबर्न टेस्ट में भी भारतीय टीम की ओर से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, खेल के आखिरी दिन भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. हालांकि अब नया साल शुरू हो गया है और टीम इंडिया की नजर नई शुरुआत करने पर रहने वाली है.
लेकिन साल के पहले ही दिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बात लीक हो गई है, जिसने क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है.
Team India के Dressing Room का माहौल बिगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल हुआ है, जिसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
गौतम गंभीर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. ऐसे में मेलबर्न मैच गंवाने के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर ड्रेसिंग रूम में गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि बहुत हो गया, तुम लोग जाग रहे हो या नहीं. मैं इतने दिनों से कुछ बोल नहीं रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं है इसे ग्रांटेड लो.
इसके अलावा, गंभीर ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि आगे चलकर जो लोग उनकी रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है. जाहिर है, अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है, क्योंकि 9 जुलाई को कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने अभी तक खिलाड़ियों को खुली छूट दे रखी थी. हालांकि अब वह हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने खिलाड़ियों का रिव्यू किया है.
सेलेक्टर्स ने नहीं मानी गंभीर की बात
ड्रेसिंग रूम की लड़ाई के साथ-साथ टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर का ये पहला दौरा है. ऐसे में वह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते थे.
गंभीर इस दौरे के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में चाहते थे. लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स ने उनकी ये बात नहीं मानी थी. बता दें, चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार है और वह पारी को धीमा करने को क्रीज पर ज्यादा ये ज्यादा वक्त बिताना जानते हैं, जिसकी फिलहाल टीम में कमी नजर आ रही है.
कप्तानी को लेकर भी मचा बवाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. जिसके चलते जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि टीम का एक खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं था. ये खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश कर रहा था. हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन इससे ये तो साफ हो गया है कि खिलाड़ियों के बीच भी कुछ ना कुछ टकराव है, जिसका असर खेल पर पड़ रहा है.
इरफान पठान ने जताई चिंता
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ये सारी बातें लीक होने के बाद भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इसी की बात कर रहे हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने भी एक पोस्ट करके ड्रेसिंग रूम की बात लीक होने पर अपनी राय रखी है. इरफान पठान ने लिखा, ‘ड्रेसिंग रूम में जो होता है, वह ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!’