नगर परिषद सदर की लगभग 50 वर्ष पुरानी इमारत के दिन बहुरेंगे। नगर परिषद के आग्रह पर सरकार ने सलाहकार की नियुक्ति कर दी है। सलाहकार जल्द ही नगर परिषद का दौरा करके नक्शा तैयार करेगा। इसके तहत नगर परिषद की नई इमारत के निर्माण को लेकर होने वाले खर्च की अनुमानित लागत भी तैयार होगी।
लगातार खस्ता हो रही इमारत में काम करना कर्मचारियों सहित अधिकारियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। 20 से अधिक विभागों में 800 के करीब कर्मचारी कार्यरत हैं। कभी छत से सीमेंट टूटकर नीचे गिर जाता है तो कभी सफेदी आदि। वहीं, लगभग दो साल पहले लगाई गई प्लास्टिक की शीटें भी अब टूटने लग गई हैं।हालांकि गनीमत यह रही है कि इन हादसों में किसी कर्मचारी और अधिकारी को चोट नहीं लगी।
फंड की कमी के लगभग तीन साल पहले नगर परिषद की नई इमारत के निर्माण की परियोजना सिरे नहीं चढ़ पाई। वर्ष 2022 में इमारत के निर्माण को लेकर मॉल की तरह का थ्री डी नक्शा भी तैयार किया गया। इसमें एक ही इमारत में शॉपिंग काम्पलेक्स, फूड प्लाजा और नगर परिषद की इमारत के निर्माण की रुपरेखा तैयार की गई लेकिन यह परियोजना कागजों में ही दफन होकर रह गई।