यमुनानागर जिल से खेड़ी लक्खासिंह गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को पांच पुलिसकर्मियों, दो एसपीओ और होमगार्ड के दो जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिले में पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
तीनों लोगों की हुई थी हत्या
वह कर्मचारी बच गए, जो डायल 112 पर तैनात थे या किसी कार्य से बाहर ड्यूटी पर थे। इस संबंध में एसपी राजीव देसवाल को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
काला राणा गैंग ने वारदात को दिया था अंजाम
एसपी ने कर दिया था पूरी चौकी को निलंबित
गोलीकांड में घायल युवकों को भी स्थानीय लोग ही अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस घटनास्थल पर भी देरी से पहुंची थी। इस पर कृषि मंत्री ने एसपी से बात की थी। 26 दिसंबर को वारदात के तुरंत बाद एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। अब बर्खास्त कर दिया है।
इन पर गिरी गाज
चौकी इंचार्ज एसआई निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर व दलबीर, हेड कांस्टेबल कृष्ण, सिपाही रवि, एसपीओ प्रदीप व हरविंदर सिंह और होमगार्ड के जवान अमरजीत और लवकेश।
जिनकी कागजों में रवानगी वे बर्खास्त होने से बच गए
चौकी में 14 का स्टाफ था। हालांकि, निलंबित होने के बाद जब विभागीय जांच हुई, तो कुछ कर्मचारियों की रवानगी कागजों में मिली। इसी वजह से वह बर्खास्तगी से बच गए।