Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeharyanaYamunanagar triple murder case में लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी,...

Yamunanagar triple murder case में लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी, 2 एसपीओ और 2 होमगार्ड बर्खास्त

यमुनानागर जिल से खेड़ी लक्खासिंह गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को पांच पुलिसकर्मियों, दो एसपीओ और होमगार्ड के दो जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिले में पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

तीनों लोगों की हुई थी हत्या

वह कर्मचारी बच गए, जो डायल 112 पर तैनात थे या किसी कार्य से बाहर ड्यूटी पर थे। इस संबंध में एसपी राजीव देसवाल को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

खेड़ी लक्खासिंह में 26 दिसंबर को बदमाशों ने भाजपा नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा, शराब ठेकेदार उन्हेड़ी निवासी अर्जुन राणा व उत्तर प्रदेश के शामली के गांव मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक की हत्या कर दी थी।
बता दें कि इस गोलीकांड की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें नकाबपोश बदमाश जिम करके घर लौट रहे इन तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आए थे।

काला राणा गैंग ने वारदात को दिया था अंजाम

काला राणा गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस चौकी के पास इतनी बड़ी वारदात होने पर सवाल उठे। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, वीरेंद्र राणा के घर पर शोक जताने भी पहुंचे थे।
तब स्वजन ने बताया कि पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, लेकिन चौकी से पुलिसकर्मी बाहर तक नहीं निकले और न ही बदमाशों का पीछा किया।

एसपी ने कर दिया था पूरी चौकी को निलंबित

गोलीकांड में घायल युवकों को भी स्थानीय लोग ही अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस घटनास्थल पर भी देरी से पहुंची थी। इस पर कृषि मंत्री ने एसपी से बात की थी। 26 दिसंबर को वारदात के तुरंत बाद एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। अब बर्खास्त कर दिया है।

इन पर गिरी गाज

चौकी इंचार्ज एसआई निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर व दलबीर, हेड कांस्टेबल कृष्ण, सिपाही रवि, एसपीओ प्रदीप व हरविंदर सिंह और होमगार्ड के जवान अमरजीत और लवकेश।

जिनकी कागजों में रवानगी वे बर्खास्त होने से बच गए

चौकी में 14 का स्टाफ था। हालांकि, निलंबित होने के बाद जब विभागीय जांच हुई, तो कुछ कर्मचारियों की रवानगी कागजों में मिली। इसी वजह से वह बर्खास्तगी से बच गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments