Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiNew Delhi: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से की...

New Delhi: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, Punjab के कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कई महीनों के बाद राजनीति में सक्रिय हुए हैं.

चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी खुद कैप्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी. इस मुलाकात के दौरान पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

ये बैठक इन तीन वजहों से अहम थी

कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय काफी अहम है. सूत्रों के मुताबिक तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई है. पहला, राज्य में इस वक्त किसान आंदोलन चल रहा है जो करीब एक साल पुराना होने वाला है. जगजीत सिंह दल्लेवाल करीब 42 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि बैठक में यह मुद्दा भी उठाया जाएगा।

दूसरा अहम मुद्दा पार्टी प्रमुख का है. लोकसभा चुनाव के बाद जब से सुनील जाखड़ ने अपना इस्तीफा गृह मंत्री को भेजा है, खुद को पार्टी की  गतिविधियों से दूर कर लिया है. तीसरा, राज्य में लगातार लोकसभा, पंचायत और नगर निगम चुनाव हुए हैं। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बचे हैं. ऐसे में पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए? इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है।

इससे पहले कब कैप्टन को बाहर देखा गया था?

बता दें कि इससे पहले करीब 3 महीने पहले 25 अक्टूबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक खन्ना की अनाज मंडी में पहुंचे थे. किसानों को धान खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो लोगों में केंद्र की भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसके बाद बीजेपी नेता सभी बाजारों में जायजा लेने पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments