मफाका ने लिया पहला टेस्ट विकेट
साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया था। इस मुकाबले में बाबर आजम का विकेट क्वेना मफाका ने चटकाया था। बाबर आजम खाता तक नहीं खेल पाए थे।
वनडे में भी बना चुके हैं शिकार
इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में क्वेना मफाका के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 24.40 की औसत और 7.70 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/72 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने 19 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैप टाउन में वनडे डेब्यू किया था।