Thursday, January 16, 2025
Google search engine
HomedelhiChina के नए वायरस से अलर्ट हुई Delhi government, अस्पतालों के लिए...

China के नए वायरस से अलर्ट हुई Delhi government, अस्पतालों के लिए निर्देश जारी; WHO से मिली ये जानकारी

सोशल मीडिया में चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के संक्रमण की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) भी सतर्क हो गया है।

निगरानी बढ़ाने के निर्देश

रविवार को डीजीएचएस के महानिदेशक डा. वंदना बग्गा ने दिल्ली के सभी 11 जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (सीडीएमओ) व एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) के राज्य प्रभारी के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश

उन्होंने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी एसएआरआइ (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा है।

चीन में कोई इमरजेंसी घोषित नहीं

डीजीएचएस ने यह भी स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय रोग निगरानी केंद्र (एनसीडीसी) व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मिली सूचना के अनुसार चीन में एचएमपीवी के संक्रमण की कोई इमरजेंसी घोषित नहीं है। स्वाइन फ्लू (एच1एन1) जैसी मौसमी बीमारी बढ़ी है।

घबराने की नहीं है जरूरत

एचएमपीवी व रेस्परेटरी सिंसिटियल वायरल (आरएसवी) के संक्रमण से सामान्य तौर पर सांस लेने पर हल्की परेशानी होती है। यह खुद ठीक हो जाती है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। डीजीएचएस ने हेल्पलाइन (011-22307145/011-22300012) भी जारी की है।

अस्पतालों को जारी निर्देश

इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) व एसएआरआइ जैसे मामलों को तुरंत आइएचआइपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) पर आनलाइन रिपोर्ट करें।

मामलों का प्रबंधन

एसएआरआइ व इन्फ्लुएंजा पाजिटिव मामलों का डाटा आइएचआइपी पोर्टल पर सुरक्षित रखें। l

मरीजों की सुरक्षा के लिए उपाय

संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाए। इलाज के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन सुनिश्चित हो।

निजी अस्पतालों के साथ संपर्क

और प्रभावी इलाज के लिए निजी अस्पतालों के साथ संपर्क में रहें।

अस्पतालों में पेरासिटामोल, एंटीहिसटामाइन (एलर्जी से संबंधित), सांस के मरीजों को दी जाने वाली ब्रांकोडायलेटर्स व कफ सिरप का पर्याप्त स्टाक रखें।
आक्सीजन व आवश्यक कंज्यूमेबल की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
स्वच्छता व मरीजों की सुरक्षा उपायों के संदर्भ में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments