Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest NewsVarun Chakaravarthy ने अकेले ही समेट दी आधी टीम, Team India...

Varun Chakaravarthy ने अकेले ही समेट दी आधी टीम, Team India के 2 खिलाड़ियों समेत 5 विकेट झटके

वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की पारी को सिर्फ 267 रनों पर समेट दिया. एक समय राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन के आगे ये टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई.

वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही राजस्थान की आधी टीम को निपटा दिया. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने सिर्फ 52 रन देकर 5 विकेट झटके. वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की दावेदारी ठोक दी है.

वरुण का ‘चक्रवर्ती’ प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती ने हरियाणा के अभिजीत तोमर, महिपाल लोमरोर, दीपक हुड्डा को आउट किया. इसके अलावा वो अजय सिंह का विकेट भी ले गए. खलील अहमद का विकेट चटका कर उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे किए.

हरियाणा की टीम के कप्तान महिपाल लोमरोर और ओपनर अभिजीत तोमर एक वक्त पर शतकीय साझेदारी कर चुके थे लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद वो दीपक हुड्डा को 7 रन पर निपटाने में कामयाब रहे और शतकवीर अभिजीत तोमर को भी वरुण चक्रवर्ती ने निपटा दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

वरुण चक्रवर्ती के लिए ये पांच विकेट बेहद अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सेलेक्ट हो सकता है.

11 जनवरी को भारतीय टीम के सेलेक्टर्स और गंभीर-रोहित की बैठक होने वाली है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का चयन हो सकता है.

इसमें वरुण चक्रवर्ती को सेलेक्ट किया जा सकता है. कुलदीप यादव अभी पूरी तरह तक फिट नहीं है. वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म भी शानदार है वो अबतक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं. अब देखना ये है कि सेलेक्टर्स उनपर दांव खेलते हैं या नहीं.

वरुण चक्रवर्ती का करियर

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं लेकिन उन्होंने अबतक वनडे डेब्यू नहीं किया है. दाएं हाथ का ये मिस्ट्री स्पिनर इस फॉर्मेट में भी कमाल कर सकता है.

चक्रवर्ती ने अबतक 23 लिस्ट ए मैचों में 59 विकेट झटके हैं, जिसमें वो चार मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं.साफ है वरुण का ये प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी दावेदारी मजबूत बनाता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments