पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए भगवंत मान सरकार बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। अन्य पहलों के अलावा, बच्चों के लिए सुविधाजनक शौचालय और स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ फर्नीचर के लिए करोड़ों रुपये के विशेष फंड जारी किए जा रहे हैं।
इसी के तहत पंजाब सरकार ने राज्य के छोटे बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इसपर पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब सरकार 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए 1419 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने जा रही है। इसमें से 56 केंद्रों का निर्माण शुरु भी हो चुका है और वहीं बाकी केंद्र का काम भी जल्दी शुरु होगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती
इसके अलावा पंजाब में 1419 ने नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाएंगे जाएंगे। वहीं, 56 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 350 केंद्रों की मरम्मत भी शामिल है, जिसमें हर एक केंद्र पर 2 लाख रुपये मरम्मत के लिए दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुराने आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड भी किया जाएगा।
मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि 353 केंद्रों के लिए 35 लाख रुपये की राशि भी जारी की है, जिनमें टॉयलेट नहीं थे और कई आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनमें फर्नीचर भी नहीं है। बच्चों को नीचे बैठना पड़ता है, तो 21 करोड़ रुपये फर्नीचर के लिए भी जारी किए हैं।
मोगा और फिरोजपुर में राशि जारी
कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि मोगा और फिरोजपुर जिलों में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 1 लाख रुपये की राशि भी जारी की जा रही है। इसके साथ ही इन केंद्रों में एलईडी और आरओ भी लगाएं जाएंगे।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इनका मकसद यही होगा कि सभी बच्चों को अच्छे माहौल में शिक्षा मिले ताकि वह खेलते-खेलते ही सीख जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों की अपग्रेडेशन के लिए 2 करोड़ रुपये भी खर्च करेगी।