Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homelatest NewsAI फीचर्स के साथ OPPO Reno 13 सीरीज की हुई एंट्री, दो...

AI फीचर्स के साथ OPPO Reno 13 सीरीज की हुई एंट्री, दो फोन हुए भारत में लॉन्च; कितनी है कीमतAI फीचर्स के साथ OPPO Reno 13 सीरीज की हुई एंट्री, दो फोन हुए भारत में लॉन्च; कितनी है कीमत

ओप्पो ने भारतीय मार्केट में ओप्पो रेनो 13 सीरीज को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो कि OPPO Reno13 और OPPO Reno13 Pro हैं। सीरीज में तमाम एआई फीचर्स की पेशकश की गई है।
भले ही दोनों फोन एक ही प्रोसेसर के साथ आए हैं, लेकिन दूसरे स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं। सीरीज के दोनों फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है। आइए दोनों की कीमत और फीचर्स की डिटेल जान लेते हैं।

Reno 13 और Reno 13 Pro प्राइस

  • 8GB+128GB- 37,999 रुपये
  • 8GB+256GB- 39,999 रुपये

Reno 13 Pro

  • 12GB+256GB- 49,999 रुपये
  • 12GB+512GB- 54,999

 

  • रुपयेOppo Reno 13 Ivory white और lumionous blue कलर में लॉन्च हुआ है। Reno 13 Pro को कंपनी Misty Lavender और graphite grey में लेकर आई है। इनके लिए पहली सेल 11 जनवरी से लाइव होने वाली है।

    OPPO Reno 13 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। दोनों में ही परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर लगाया गया है। लेकिन दूसरी खूबियों के मामले में ये अलग हैं। सीरीज में एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। सीरीज के लिए 11 जनवरी 2025 से पहली सेल लाइव होगी। आइए दोनों फोन की पूरी डिटेल जान लेते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments